Mahendragarh News : आरपीएस में हुआ पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
77
Environmental awareness program organized in RPS, message of environmental protection given through cultural programs
आरपीएस स्कूल में अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करते प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। साथ ही पर्यावरण को साफ सुथरा व संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का विशेष योगदान है। इसी संदेश को लेकर सोमवार को आरपीएस विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बल मिले

इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बल मिले तथा आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ वातावरण में सांस लेने का मौका मिल सकें। उन्होंने कहा कि हमें जन्मदिन, पर्वों व अन्य खुशी के मौके पर पौधारोपण कर उनके बड़े होने तक उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ग्रुप के सीईओ इंजी मनीष राव ने भी प्राचार्य डॉ. तिवारी के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस धरा पर पेड़-पौधे पर प्राणी जगत के आधार है।

हम सब को मिलकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि मानव ही नहीं इस पृत्वी पर प्राणी जगत का जीवन पूरी तरह से पेड़-पौधों पर निर्भर है। ऐसे में हम अपनी हर खुशी को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए मनाएं तो न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा अपितु पेड़-पौधों से फल-फूल व अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर उप प्राचार्य दिनेश कुमार, पूर्व प्राचार्या सविता यादव, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके स्वथ्य जीवन की कामना की।