(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ द्वारा महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के सहयोग से एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटना है, जिससे कार्यस्थल पर कार्य करते समय विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी बनने में मदद मिले। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय किताबी ज्ञान के साथ-साथ उद्योग जगत की प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए विद्यार्थियों में कौशल विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम इसमें अवश्य ही मददगार साबित होंगे।
विश्वविद्यालय के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के सहयोग से छात्राओं के लिए रोजगार क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में प्रशिक्षण सेल के निदेशक प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो बैचों में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के दस विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को कक्षा से पेशेवर दुनिया में आसानी से प्रवेश करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रकोष्ठ छात्राओं प्लेसमेंट के लिए सही दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें रोजगार क्षमता कौशल पर प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है। प्रो. गर्ग ने बताया कि महिंद्रा प्राइड क्लासरूम ‘रोजगार क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कंपनी का एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, संचार कौशल, प्रस्तुति कौशल एवं साक्षात्कार कौशल से लैस करना है। आयोजन में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की उप निदेशक डॉ. दिव्या, डॉ. अमित कुमार, इंजीनियर तरुण सिंह और डॉ. स्नेहसता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।