(Mahendragarh News) नारनौल। जिला में नगर पालिका अटेली मंडी तथा नगर पालिका कनीना में 2 मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए हैं। उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों के अनुसार एसडीएम नारनौल रमित यादव को अटेली नगर पालिका चुनाव के लिए रिटर्निग अधिकारी लगाया गया है तथा संजीव नागर तहसीलदार अटेली को उनके सहायक रिटर्निग अधिकारी लगाया गया है।

डीसी डॉ. विवेक भारती ने आरओ-एआरओ नियुक्त किए

इसी प्रकार नगर पालिका कनीना के लिए एसडीएम कनीना डॉ. जितेंद्र सिंह को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है तथा उनके सहायक रिटर्निग अधिकारी नायब तहसीलदार अटेली दलबीर सिंह दुग्गल होंगे। डीसी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने जिला महेंद्रगढ़ की इन दोनों नगर पालिका चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू

उन्होंने बताया कि यह आम चुनाव 2 मार्च को होंगे। मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। मतगणना 12 मार्च को सुबह 8:00 बजे शुरू होगी। उपायुक्त ने बताया कि 11 फरवरी से 17 फरवरी के बीच नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन सुबह 11:00 से दोपहर बाद 3:00 तक दाखिल होंगे। 12 और 16 फरवरी को छुट्टी के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 19 फरवरी को 3:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची भी चश्पा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त