• रिक्शा पर बैटरी लगवा कर रेडक्रॉस समिति ने चरणजीत को दिया सहारा
  • साप्ताहिक कैंप कार्यालय में डीसी ने 47 नागरिकों की समस्याएं सुनी

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
उपमंडल महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय के दौरान एक बुजुर्ग और एक दिव्यांग नागरिक को डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर के निर्देश पर जिला रेडक्रॉस समिति ने सहायता करके उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम किया।

साप्ताहिक कैंप में सुन रहे थे समस्याएं

आज डीसी ने अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय में 47 नागरिकों की सुनवाई की। आज सुनवाई के दौरान उपायुक्त जय कृष्ण आभीर के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जब आप बीती सुनाई तो जिला उपायुक्त से रहा नहीं गया। उन्होंने उसी समय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्यामसुंदर को निर्देश दिए कि इसे इसी समय 50 किलो गेहूं उपलब्ध करवाया जाए। यह बात सुनकर बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों भर आई और डीसी का आभार जताया।

दरबार में ये लोग रहे मौजूद

Will Curb the Supply and Demand of Drugs

दूसरी ओर डीसी ने आज कैंप कार्यालय में आई विभिन्न शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके जिला कार्यक्रम संगीता यादव, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, एसईपीओ अंकित यादव एसईपीओ प्रवीण कुमार, आबकारी एवं कराधान विभाग से सरोज, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, डिसी रीडर राजेंद्र सिंह व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य विभागों से अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन