(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में फेयर वेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्रुप के चैयरमेन डा. बीरसिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डा. एस.एस यादव द्वारा की गई। इस बारे मे जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर सुशीला यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ‘अतिथि देवो भवः’ परंपरा निभाते हुए मुख्य अतिथि एवं समस्त सम्मानित जन को तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में फेयरवेल पार्टी का किया आयोजन

डा. बीरसिंह यादव द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपने दिल की भावनाओं एवं विद्यालय प्रांगण में बिताए गए समय में मिले अनुभवों को साझा किया गया। विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गान, अभिनय व हंसी-मजाक ने कार्यक्रम को चार चांद लगाए। समारोह में विद्यार्थियों ने पंजाबी गानों मे अपनी शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल विद्यार्थियों ने अपने-अपने यादगार पलों को साझा किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गान, अभिनय व हंसी-मजाक ने कार्यक्रम में लगाए चार चांद

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन डा. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि शिक्षा अमूल धन है, इसलिए छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान दें। निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में बनाए लक्ष्यों को प्राप्त करें।

इस मौके पर स्कूल प्राचार्य डा. एस.एस. यादव ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में एक लम्बा समय लगा। विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देने के लिए विद्यार्थियों और अध्यापकों को साथ में मिलकर प्रयास करने पड़ते हैं और अच्छे परिणामों के लिए एक साथ मिलकर एक ताकत के रूप में कार्य करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की दशा एवं दिशा दोनों ही बदल देती है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन