(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी राव दान सिंह के ठिकानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड की है। इस छापेमारी का ताल्लुक 1392 करोड़ के कथित एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड बैंक धोखाधड़ी मामले के साथ बताया जा रहा है। आज सुबह जब लोग अलसाए हुए से बिस्तर में घुसे थे, अचानक भारी सुरक्षा बल के साथ प्रवर्तन निदेशाल की टीम ने कांग्रेस नेता और इनके परिचितों के 15 ठिकानों पर एक साथ धावा बोल दिया।

बता दें कि महेंद्रगढ़ से चार बार विधायक रहे और भिवानी लोकसभा से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता राव दान सिंह के भाई राव रामकुमार के शहर की शंकर कॉलोनी स्थित घर पर और कनीना-रेवाड़ी रोड़ स्थित फॉर्म हाउस पर अल सुबह एकाएक इन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट की टीम आ धमकी। घर और फार्म हाउस को चारों तरफ से घेर लिया और इसके बाद हर किसी के अंदर-बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी। ईडी देर शाम तक महेंद्रगढ़ में दोनों स्थानों पर अपनी कार्यवाही करने में लगी हुई थी।

ईडी की रेड के दौरान शंकर कॉलोनी स्थित घर के बाहर खड़े कार्यकर्ता।

राव दान सिंह के सिगड़ी गांव स्थित फार्म हाउस और महेंद्रगढ़ आवास पर दो टीम जांच कर रही हैं, वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिल्ली, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में कुल 15 जगहों पर यह रेड एक साथ की गई है। छानबीन के दायरे में 65 वर्षीय कांग्रेस नेता राव दान सिंह के अलावा उनके बेटे अक्षत सिंह, कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (ASL), इसके प्रोमोटर मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के ठिकाने शामिल हैं।

राव दान सिंह के सिगड़ी गांव स्थित फार्म हाउस पर ईडी की रेड के दौरान तैनात सुरक्षा बल जवान।

क्या है पूरा मामला

यहां इस मामले में उल्लेखनीय बात यह है कि एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक यह कंपनी कोल्ड रोल स्टील प्रोडक्ट बनाती है। 2022 में कंपनी के खिलाफ 1,392 करोड़ रुपए के बैंक लोन को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के अनुसार राव दान सिंह के परिवार और उनकी कंपनियों पर लोन का पैसा नहीं लौटाने का आरोप है। हालांकि बाद में इस कर्ज को माफ भी कर दिया गया। धोखाधड़ी के इस मामले की जांच का जिम्मा ईडी और सीबीआई के पास है। असल में पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी प्रिवैंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अलग से FIR दर्ज कर ली।

अमित शाह ने दी थी चेतावनी

दो दिन पहले हकेवि महेंद्रगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बीसी सम्मान सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा था कि मैं एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं।

प्रदेश में बड़ा राजनैतिक मुद्दा बन सकती है ईडी की रेड

राव दान सिंह और उनके परिचितों के यहां छापा पड़ना हरियाणा में बड़ा राजनैतिक मुद्दा बन सकता है। दरअसल, प्रदेश में करीब 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसको लेकर हर राजनैतिक पार्टी सरगर्म हो चुकी है। कांग्रेस की स्थिति इस बार खासी मजबूत नजर आ रही है, ऐसे में भाजपा इस मुद्दे को भुनाते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार में घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।