- विश्वविद्यालय परिसर में निःशुल्क आवागमन होगा सुलभ
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत संसद सदस्य डॉ. डी.पी. वत्स द्वारा प्राप्त अनुदान राशि से ई-बैटरी चलित कार्ट सुविधा की शुरुआत हुई।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस सुविधा के शुभारंभ के अवसर पर माननीय सांसद डॉ. डी.पी. वत्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अवश्य ही इस सुविधा से विश्वविद्यालय के सहभागी लाभांवित होंगे। विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न उद्देश्यों से आवागमन हेतु पर्यावरण हितैषी यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
विश्वविद्यालय परिसर में एमपीलैड योजना के अंतर्गत प्राप्त 8 सीटर ई-बैटरी चलित कार्ट के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि अवश्य ही विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक व कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के लिए विश्वविद्यालय माननीय सांसद डॉ. डी.पी. वत्स का हृदय से आभारी है। ई-बैटरी चलित कार्ट के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ. विकास कुमार सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित