(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। रामलीला परिषद् प्रांगण में शनिवार देर रात को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस मौके पर बाला जी के सभी भक्तों को दाल चूरमे का प्रसाद भी वितरित किया गया। लगभग दो घंटे चले सुंदरकांड के पाठ में रामलीला परिषद् के महानिदेशक गिरीश कानोडिया, सुनील कानोड़िया, सतीश श्रवण ने सुंदर-सुंदर भजनों के साथ बाला जी की महिमा का गुणगान किया। रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी ने बताया कि सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक विचारों का संचार होता है।

रामलीला परिषद् में किया गया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को जीवन में सुपरिणम भी मिलते है। रामलीला परिषद् द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। रामलीला परिषद् से जुड़े सभी सदस्यों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया। सुंदरकांड के पाठ के माध्यम से हनुमान जी का लंका प्रस्थान लंका दहन और लंका से वापसी तक का सुंदर वर्णन किया जाता है।

सुंदरकांड के पाठ के दौरान संदीप खोरीवाल, दीपक गर्ग, दिनेश खोरीवाल ने सुंदर चौपाइयां गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी ने इस मौके पर दाल चूरमे का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर रामलीला परिषद् के संरक्षक अनिल कौशिक, आनंद, पूर्व प्रधान एम एल शर्मा, मैनेजर सोहन, निर्देशक प्रमोद तिवाड़ी, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी, इंजीनियर अशोक जांगड़ा, नगर पालिका के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, नरेश चेयरमैन, उपप्रधान राजेश लावनिया, सचिव सुभाष तिवाड़ी, सहसचिव राजेंद्र पोपली, सुरेश राजस्थानी, अरविंद खेतान, बिट्टू सैनी, नीरज तिवाड़ी, कुलदीप मांडीवल, सज्जन सेठ, अभिषेक डागर, मनोज सोनी, प्रथम भारद्वाज, अनिल टाला, अरुण खेतान, चंद्रमोहन, शेर सिंह, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम