Mahendragarh News : दुर्गा शक्ति की टीम ने छात्राओं को बताए सेल्फ डिफेंस के तरीके

0
145
Durga Shakti's team told the students the methods of self-defense
छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के तरीके बताते दुर्गा शक्ति इंचार्ज निरीक्षक मीनाक्षी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। पुलिस द्वारा आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे दुर्गा शक्ति इंचार्ज निरीक्षक मीनाक्षी और उनकी टीम के द्वारा स्कूल मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया।

छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में किया जागरूक

जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए निरीक्षक मीनाक्षी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा-निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

टीम ने छात्राओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के सम्बन्ध में बताया और महिलाओं से जुड़े कानूनों, कानूनी संरक्षण और अधिकारों से अवगत कराते हुए जागरूक किया। छात्राओं के अन्दर आत्मविश्वास/आत्मरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए गए। सुरक्षा के लिए दुपट्टा, पेन, हैंडबैग और उनके पास उपलब्ध अन्य वस्तुओं जैसी चीजों का उपयोग कैसे करें। टीम ने गुड टच एंव बैड टच के विषय में जानकरी दी। उन्होंने बताया की गुड टच बैड टच क्या होता है, अगर कोई गलत नीयत से छूता है तो उसे तुरंत टोकना चाइए। ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों से या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को देनी चाहिए जिस पर आपको विश्वास हो।

टीम ने इस दौरान पॉक्सो एक्ट के तहत यौन अपराधों की विस्तृत परिभाषा के बारे में बताया गया। यह बताया गया कि बाल यौन शोषण बच्चों के किसी भी अंग को गलत तरीके से छूना, निजी अंगों पर टिप्पणी करना, गलत तस्वीर दिखाना तथा अन्य वैसे सभी प्रकार के शारीरिक संपर्क जिससे बच्चे असहज महसूस करें, बाल यौन शोषण की श्रेणी में आते हैं। विद्यार्थियों को बाल यौन शोषण की घटना की रिपोर्ट करने के प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया कि ऐसे घटनाओं की शिकायत करने में वे संकोच नहीं करें।