सभी कलाकार निस्वार्थ भाव से परिषद से जुड़ें- चेतन प्रकाश गौड़

0
538
Duly Rehearsal Started for Staging Ramlila
Duly Rehearsal Started for Staging Ramlila
  • रामलीला मंचन के लिए विधिवत पूर्वाभ्यास प्रारम्भ

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
श्री रामलीला परिषद के मंचन से बीती देर शाम को पूर्वाभ्यास विधिवत रूप से प्रारम्भ किया गया। परिषद के राजाराम पालडी रंगमंच पर राजस्थान के प्रकाण्ड विद्वान पंडित पुष्कर दत्त शर्मा ने विधि विधान के साथ पूर्वाभ्यास प्रक्रिया सम्पन्न करवायी। इस मौक़े पर रामलीला परिषद से जुड़े कलाकार भारी संख्या में उपस्थित थे।

प्रवीण दीवान की दीर्घायु की कामना की

गणेश वन्दना, भगवान राम, हनुमान जी एवं शिव जी की स्तुति के साथ रामलीला के वरिष्ठ कलाकार रामचंद्र जांगड़ा ने नारद के संवाद बोलकर पूर्वाभ्यास प्रारम्भ किया। इस मौके पर रामलीला परिषद के वरिष्ठ सदस्य, बीमारी से जूझ रहे प्रवीण दीवान की दीर्घायु की कामना भी की गयी। इस अवसर पर रामलीला परिषद के संरक्षक एवं पूर्व प्रधान चेतन प्रकाश गौड़ ने उपस्थित सभी कलाकारों का पूरी तन्मयता के साथ निस्वार्थ भाव से रामलीला मंचन के लिए आह्वान किया।

इस मौके पर उपस्थित

Duly Rehearsal Started for Staging Ramlila
Duly Rehearsal Started for Staging Ramlila

इस मौके पर रामलीला परिषद के संरक्षक अनिल कौशिक, प्रधान दिनकर बोहरा, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, तकनीकी मैनेजर अशोक जांगड़ा, निदेशक दिलीप गोस्वामी, अतुल दीवान, सचिव सुभाष तिवाड़ी, संगीत निदेशक गिरीश कानौड़िया, मैनेजर राजेश लावनिया, कोषाध्यक्ष अनिल सेठ, कलाकार प्रधान दिनेश मेहता, ऑडिटर राजेश बोहरा, अनिल व कुलदीप मांदीवाल, सुशील बिढाट, नरेश जोशी, प्रमोद तिवाड़ी, परवीन गौड़, राजेन्द्र पोपली, विकास तिवाड़ी, सतीश श्रवण, सुनील यादव, कमल सैणी, अनिल टाला, अजय कानौड़िया, सत्यकाम कानौड़िया, दीपक गौड़, अतुल लामड़ीवाल, बिट्टू सैनी, प्रीतम गर्ग, राजू सोनी, पुरुषोत्तम सैनी सहित अनेक कलाकार एवं परिषद प्रेमी उपस्थित थे।