(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बे के रेलवे स्टेशन के नजदीक लाईन पार कालोनी के निवासी गंदे पानी की निकासी व सीवरेज व्यवस्था के अभाव में गंदगी युक्त माहौल में जीवन बसर करने को मजबूर है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के नजदीक लाईन पार सैकड़ों घरों की आबादी है जिसमें हजारों लोग निवास करते है। वहीं गांव के खेतों में जाने का भी यहां से प्रमुख रास्ता है। लाईन पार बसे घरों के गंदे पानी की निकासी के कोई प्रबंध नहीं है जिस कारण घरों का गंदा पानी जल निकासी व्यवस्था के अभाव में मुख्य रास्ते पर एकत्रित हो रहा है। इसके अलावा सीवरेज व्यवस्था न होने के कारण भी यहां से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही।

सीवरेज लाइन बिछे तो मिले गंदे पानी से निजात

ऐसे में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी पिछले काफी वर्ष से एकत्रित हो गया है जिस कारण स्थानीय निवासियों सहित अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी समस्या के समाधान व गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज व्यवस्था कायम करने की मांग अनेक बार प्रशासन, पंचायत व जनस्वास्थ्य विभाग के समक्ष कर चुके है परंतु कोई हल नहीं निकाला गया।

जिस कारण स्थानीय निवासियों को गंदगी मुक्त माहौल में जीवन बसर करने को मजबूर होना पड़ रहा है वहीं यहां खड़े गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनपने के कारण बीमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सभी घरों का गंदा पानी यहां एकत्रित हो रहा है जिसमें बदबू भी उत्पन्न हो गई है तथा मक्खी मच्छर आदि से जीना मुहाल हो गया है।

आलम यह है कि गंदे पानी ने यहां छोटे तालाब का रूप ले लिया है। इस समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब यहां सीवरेज व्यवस्था कायम कर सीवरेज लाइन बिछाई जाए। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की है ताकि स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह