Mahendragarh News : नशा युवाओं को ले जाता है क्राइम की ओर, सकारात्मक कार्यों के साथ खेलों में सहभागिता सुनिश्चित करें युवा: जगदीशचंद्र

0
45
Mahendragarh News : नशा युवाओं को ले जाता है क्राइम की ओर, सकारात्मक कार्यों के साथ खेलों में सहभागिता सुनिश्चित करें युवा: जगदीशचंद्र
सतनाली में वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करते थाना प्रभारी व सरपंच प्रतिनिधी।
  • नशा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सुरेहती की टीम रही विजेता

(Mahendragarh News) सतनाली। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा नशे के प्रति विशेष अभियान के तहत आमजन व युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सतनाली कस्बे के खेल मैदान में पुलिस द्वारा गांव सतनाली, सुरहेती व बलाना के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

नशा नाश की जड़

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने युवाओं व आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नशा एक धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। नशा नाश की जड़ है तथा युवाओं को क्राइम की ओर ले जाता है जिस कारण वे अपराध की ओर अग्रसर हो जाते है।

जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक कार्यों और खेलों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही

नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक कार्यों और खेलों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है तथा खेलों के माध्यम से युवाओं को अभियान से जोड़ा जा रहा है। बुधवार को सतनाली में पुलिस द्वारा आयोजित कराई गई वालीबॉल प्रतियोगिता में सतनाली, सुरेहती व बलाना के बीच मैच कराए गए जिसमें सुरेहती की टीम प्रथम व सतनाली की टीम द्वितीय रही।

विजेता टीम को थाना प्रभारी व सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा अवश्य बने।

युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम सभी अर्थात हर एक बच्चों के परिजनों को जागरूक रहना होगा। युवा नशे की लत से दूर रहकर दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान विभिन्न गांवों के सरपंच व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Mahenragarh News : महेंद्रगढ़-सतनाली रूट पर सुबह के समय रोडवेज बस सेवा सुचारू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन