Mahendragarh News : कस्बे में लगने वाले जाम से वाहन चालक व दुकानदार परेशान

0
112
Drivers and shopkeepers are troubled by the traffic jam in the town
सतनाली में मुख्य चौक पर वाहनों के कारण लगा जाम।
  • पार्किंग व्यवस्था के अभाव में सडक़ किनारें बेतरकीब खड़े रहते है वाहन

(Mahendragarh News) सतनाली। नवरात्रों के बाद करवा चौथ व दीपावली पर्व व आगामी वैवाहिक सीजन के साथ ही त्योंहारी सीजन को लेकर बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है। ऐसे में कस्बा स्थित मुख्य बाजारों में पार्किंग व्यवस्था के अभाव में आए दिन जाम की स्थिति रहती है जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ दुकानदार व खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आलम यह है कि कस्बे में किसी भी समय जाम की स्थिति देखी जा सकती हैे तथा एक बार जाम लगने के बाद कई कई देर तक यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो पाती। कस्बे के लोहारू चौक, दादरी रोड़, टी प्वाइंट, मुख्य बाजार, खोखा मार्केट, रेलवे स्टेशन रोड, कपड़ा मार्केट में खरीदारी के लिए तंग गलियों में आने वाले वाहनों के कारण हर समय जाम की स्थिति देखी जा सकती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सतनाली पुलिस स्थिति से वाकिफ होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, ऐसे में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के दावों की भी पोल खुल रही है।

पुलिस का अभियान महज कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित

पुलिस द्वारा समय-समय पर नियमों की अनदेखी करने वाले दुपहिया व अवैध सवारी वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए चालान काटो अभियान तो चलाया जाता है लेकिन पुलिस का यह अभियान महज कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित रहता है। अभियान के दौरान कस्बे की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले बाजारों व अस्थाई बस स्टैंड पर बे तरकीब खड़े वाहनों को कोई नही पूछता तथा इन वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

हालात यह है कि इन क्षेत्रों में कोई भी अपनी बाइक या कार कहीं भी खड़ी करके कितनी भी देर के लिए जा सकता है, इससे सबसे अधिक परेशानी लोगों व अन्य वाहन चालकों को होती है। सबसे खराब स्थिति लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड़, खोखा मार्केट, कपड़ा मार्केट में होती है जहां से अन्य वाहनों का निकलना तो दूर राहगीरों के लिए भी समस्या पैदा हो रही है। क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि आए दिन कई गाडिय़ां व दुपहिया वाहन तो सुबह खड़े हो जाते है और काफी समय बाद अपने स्थान से हटती है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि कस्बे में पार्किंग व्यवस्था कायम हो जाए तो काफी हद तक जाम की स्थिति पर काबू पाया जा सकता है। वहीं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लोहारू चौक पर कम से कम एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी अवश्य लगाई जाए ताकि यातायात व्यवस्था बन सके व सडक़ किनारे बे तरकीब रूप से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई हो सके।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : मौसम में बदलाव से बढ़ रही है मरीजों की संख्या