आमजन का समय पर काम करें अधिकारी : डा. जेके आभीर

0
348
Dr. JK Aabhir
Dr. JK Aabhir

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : क्षेत्र के लोगों को काम करवाने के लिए नारनौल ना जाना पड़े इसी उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में कैंप का आयोजन किया जाता है। अधिकारी आमजन का काम समय पर करें तथा कार्यालय में आने वाले आमजन को संबंधित विभाग अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। ये निर्देश उपायुक्त डा. जेके आभीर ने आज लोगों की शिकायतें सुनते हुए दिए। कैंप में कुल 55 शिकायतें आई इनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :  पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने वाले 8 कर्मचारी हुए सेवानिवृत

अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में आने वाले आमजन का कार्य अधिकारी व कर्मचारी समर्पण भाव तथा समय पर करें ताकि आमजन को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले इस कैंप में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जनस्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी व बिजली की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से समाधान करें तथा आमजन को कार्यालय के बार-2 चक्कर न कटवाएं।

शिकायतों का मौके पर ही निपटारा

उपायुक्त के समक्ष आज मुख्य रूप से पंचायत विभाग, बिजली विभाग व कब्जे से संबंधित समस्याएं रखी गई। इसके अलावा डीसी के सामने सीएम विंडो, पानी, बुढ़ापा पेंशन, गलियों व नालियों से संबंधित समस्याएं रखी गई। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या दूर करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर तहसीलदार नवजीत कौर, एसएमओ मोनू यादव, एसडीओ पंचायत विभाग रघुवीर सिंह, मत्सय अधिकारी सोमदत्त, रेडक्रास विभाग से सहायक सचिव पवन कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य विभागों के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 भी पढ़ें : पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा तंबाकू सेवन के विरुध ली गई शपथ