Mahendragarh News :  डा. अजय सिंह चौटाला आज करेंगे नांगल चौधरी विस का सघन दौरा

0
131
Dr. Ajay Singh Chautala will tour Nangal Chaudhary Vidhansabha today
डा. अजय सिंह चौटाला।

(Mahendragarh News) नारनौल।  जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला 24 अगस्त को नांगल चौधरी विधानसभा का सघन दौरा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि डा. अजय सिंह चौटाला 24 अगस्त को प्रात: 10 बजे गांव बनिहाड़ी में विरेंद्र दहिया, 11 बजे बूढ़वाल में ओमप्रकाश पप्पू, गांव कालबा में 12 बजे अमर सिंह, साढ़े 12 बजे ओमप्रकाश, दोपहर एक बजे ओमप्रकाश थानेदार व लीलाराम एवं डेढ़ बजे अशोक सरपंच के यहां जलपान करेंगे।

 

इसी प्रकार दोपहर दो बजे नांगल चौधरी में रोहतास रावत के यहां जलपान तथा ढाई बजे कंवर सिंह जाखड़ के यहां लंच करेंगे। साढ़े तीन बजे मोहनपुर में दलीप राजेश के यहां जलपान, साढ़े चार बजे सिरोही में शेरसिंह नंबरदार के यहां जलपान, साढ़े पांच बजे अकबरपुर में धर्मपाल चौधरी के यहां जलदान तथा सायं साढ़े छह बजे तोताहेड़ी में डा. राजपाल चैनसुख के यहां जलपान करेंगे। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरे में डा. अजय सिंह चौटाला पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से रूबरू होंगे और उनकी रायशुमारी से पार्टी की मजबूती एवं विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियां पर विचार-विमर्श करेंगे।