Mahendragarh News : राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डीपीएस की इशिका ने जीता गोल्ड

0
198
DPS's Ishika won gold in the state level karate competition
दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित करते विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर व स्टाफ सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं ने रजत एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने कहा कि डीपीएस की कक्षा चौथी की छात्रा इशिका पुत्री पूनम एवं प्रदीप कुमार उष्मापुर निवासी ने महेंद्रगढ़ स्थित यादव धर्मशाला में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। चौथी कक्षा की ही छात्रा नाम्या पुत्री डॉ. चेतना सैनी एवं डॉ. अभिषेक सैनी ने भी महेंद्रगढ़ में आयोजित ओपन स्टेट फर्स्ट वुशु चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। क्रीडा शिक्षक बिक्रम बारीक ने कहा कि वर्तमान समय में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में छात्राएं उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। यह न केवल व्यक्ति, समाज या क्षेत्र बल्कि विकसित राष्ट्र का परिचायक है। इस अवसर पर सीनियर को-ऑर्डिनेटर ने दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रार्थना सभा में सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित