Mahendragarh News : खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमके डीपीएस के सितारे

0
199
DPS stars shine in various sports competitions
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा व स्टाफ सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने कहा कि हरियाणा स्कूल गेम्स के तत्वावधान में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ में आयोजित जिलास्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ की पांचवीं कक्षा की छात्रा आरोही एवं नौवीं कक्षा की छात्रा नन्दिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

दूसरी ओर आरकेवाय इंटरनेशनल स्कूल कोटिया में आयोजित जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र दीपांक एवं सातवीं का छात्र अदम्य ने अपनी अदम्य प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा खुड़ाना गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भी डीपीएस महेंद्रगढ़ के बच्चों का जलवा देखने योग्य रहा। आयोजन में बालिका वर्ग से कक्षा सातवीं की वान्या एवं नौवीं कक्षा की तेजल तथा बालक वर्ग से कक्षा छठी का छात्र शौर्य, सातवीं के छात्र मनन, मनीष एवं नमन सुनारिया अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर महेंद्रगढ़ जिलास्तरीय क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुए। क्रीडा शिक्षक बिक्रम बारीक ने बताया कि खेल के मैदान में बच्चों का कौशल वास्तव में सराहनीय है। विद्यालय की प्रार्थना सभा में सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : सिद्ध पीठ माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में हुआ दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन