(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि कुरुक्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा में यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रोफेशनल कराटे लीग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे पुष्कलराज करवल पुत्र सोनम एवं गौरव वर्मा महेंद्रगढ़ निवासी, चौथी कक्षा की छात्रा नाम्या पुत्री डॉ. चेतना सैनी एवं डॉ. अभिषेक सैनी, कक्षा पांचवीं की छात्रा इशिका पुत्री पूनम एवं प्रदीप कुमार उष्मापुर निवासी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किए हैं।

इस अवसर पर सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा एवं को-ऑर्डिनेटर ज्योति, मोनिका सिरोही के साथ निखिल आनंद, सुमनलता ने बच्चों को विद्यालय की प्रार्थना सभा में मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था ।