(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों ने विद्यालय में हरित दिवस मनाया। विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर मोनिका सिरोही ने कहा कि बच्चों को प्रकृति के प्रति लगाव एवं उसके महत्व को समझाने के लिए इस गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हें बच्चे हरे रंग की ड्रेस में विद्यालय आए एवं अपने साथ लाई हरी चीजों के बारे में मंच पर अपनी अभिव्यक्ति दी।
इस दौरान कक्षा नर्सरी की शिक्षिका सिमरन ने बच्चों से पैसिंल के गुच्छे की मदद से कछुए की कलाकृति पर रंग भरने का कार्य करवाया। शिक्षिका लीपिका बेरा ने एलकेजी के बच्चों से हरी पत्तियों की सहायता से कागज पर मछली का आकार बनवाया। यूकेजी की शिक्षिका ऋतु भारद्वाज ने बच्चों से कछुए की कलाकृति को स्टिक पर चिपकाने का कार्य करवाया। शिक्षिकाओं ने बताया कि इस प्रकार की रोचक गतिविधियों से एक ओर जहां बच्चों का स्वस्थ मनोरंजन होता है तो वहीं दूसरी ओर उनके हस्तकौशल में वृद्धि होती है।