• अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित : डीएमसी

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा (आईएएस) ने आज नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की औचक हाजिरी ली। इस मौके पर गैर हाजिर मिले 26 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए। डीएमसी ने सफाई के प्रति कर्मचारी को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का सबसे अहम हिस्सा है।

स्वच्छता केवल हमारे आसपास के वातावरण को साफ रखने के बारे में नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और जीवनशैली के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। यहीं कारण है कि देश के प्रधानमंत्री लगातार नागरिकों से स्वच्छता का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह शहर आप सभी लोगों का है। ऐसे में हम सभी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए।

कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपनी सेहत का ख्याल रखें

डीएमसी ने कहा कि जो कर्मचारी अच्छा कार्य करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा। आने वाले गर्मी के सीजन को देखते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपनी सेहत का ख्याल रखें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। समय पर खाना लें। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए की कर्मचारियों के तनख्वाह, एसीपी तथा पदोन्नति से संबंधित सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।

कर्मचारी जब मेहनत करते हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि उनकी हर बात का ख्याल रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए की सफाई कर्मचारियों के पास अगर किसी सामान की कमी है तो उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए। इस मौके पर नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर श्योराण तथा जेई विकास शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Nuh News : जीरों ड्रॉप आउट मिशन तथा नामांकन बढाने के लिए घर-घर जाकर ग्रामीणों व अभिभावकों से संपर्क किया