(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आज गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढान ने जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के सभी इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार अभी तक सुविधा नहीं है, उनमें समय रहते सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। श्री बिढान ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर आदि के लिए भी निर्देश दिए। मंडल आयुक्त ने कहा कि दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को मतदान करते समय कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं मतदाताओं के लिए शौचालयों की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने आज गांव बूचावास, झगडोली, नारनौल आईटीआई, सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल, गांव सराय व अटेली शहर के मतदान केंद्रों पर जाकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह, कानूनगो पूनम, कानूनगो राकेश कुमार तथा डॉ. मनोज आफरिया के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : शहीदी महोत्सव मनाने के साथ हुआ दो दिवसीय आर्य महासम्मेलन का शुभारम्भ