• आमजन से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में की सहयोग की अपील

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों और सीएपीएफ के जवानों ने  सौहार्दपूर्ण, भाईचारा एवं सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से सतनाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही। थाना सतनाली पुलिस और सीएपीएफ के जवानों ने सतनाली के गांव राजावास, सोहला, दाढ़ोत, जड़वा, पथरवा, श्यामपुरा व अन्य गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। विधानसभा चुनाव को लेकर महेंद्रगढ़ पुलिस और सीएपीएफ के जवानों ने सतनाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। पुलिस ने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे। फ्लैग मार्च के दौरान जिला पुलिस ने युवाओं से भी अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों में आकर उग्र प्रदर्शन ना करें। उग्र प्रदर्शन करने वाले किसी भी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस की युवाओं से अपील है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आएं।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित से नकदी बरामद