Mahendragarh News : नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

0
87
District level meeting of Narco coordination organized
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना जरूरी : डीसी मोनिका गुप्ता
  • स्कूल व कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए
  • युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के साथ जोड़े रखें

(Mahendragarh News) नारनौल।  युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में इस बुराई के खिलाफ छेड़े गए अभियान के साथ-साथ युवाओं में जागरूकता लाना भी जरूरी है। जिला प्रशासन इसी मॉडल पर कार्य कर रहा है। यह बात उपयुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में आयोजित नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक में कही।

सभी स्कूल व कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए

डीसी ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर लगातार दवाई की दुकानों पर भी चेकिंग करें। अगर कहीं भी नियमों की अवहेलना मिलती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ नियमित बैठकें करें। सभी स्कूल व कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के साथ जोड़े रखें। इस अभियान की सफलता के लिए उन्होंने नागरिक एवं पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य, समाज कल्याण और शिक्षा विभागों के समन्वित प्रयासों पर जोर दिया।

पुलिस विभाग के अधिकारी युवाओं को खेलों के साथ जोड़े हुए

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि नशामुक्ति के लिए गांव स्तर तक प्रयास किए जा रहे हैं। गांवों से नशा खोरी में लगे नागरिकों के बारे में इनपुट लिए जा रहे हैं। पुलिस विभाग के अधिकारी युवाओं को खेलों के साथ जोड़े हुए हैं। राजस्थान के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके बार्डर पर भी चौकसी की जा रही है।  इसके अलावा उपायुक्त ने जिला में चिन्हित अपराधों को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली।

इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराधों के मामले में केस की अच्छी तरह से स्टडी करके बेहतर तरीके से कोर्ट में पैरवी की जाए। ऐसे मामलों में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास होने चाहिए।  इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, जेल अधीक्षक संजय बांगड़, जिला न्यायवादी रमणीक यादव व जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News :  डीसी ने रोड़ सेफ्टी एवं स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर की बैठक