(Mahendragarh News) नारनौल। बाल भवन में चल रही सात दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं के 5वें दिन आज क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा ग्रुप डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें जिलेभर के 45 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 350 बच्चों ने भाग लिया। आज की प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी ने की।
पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को इन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि उसका शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास हो सके।
क्लासिक सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) में स्कूली बच्चों ने क्लासिकल नृत्यों पर मनमोहक प्रस्तुति दी तथा ग्रुप डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) में स्कूली बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी फोक नृत्यों, क्लासिकल नृत्यों पर प्रस्तुती से समा बांध दिया तथा समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आज की क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा ग्रुप डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं के दोनों ग्रुपों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे डिविजनल स्तरीय प्रतियोगिता-2024 में भाग लेंगे जिनके आयोजन की तिथि व समय का जानकारी बाद में दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव समारोह 14 नवम्बर 2024 को उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 21 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) तथा ग्रुप डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका में डा. ममता शर्मा, मन्दीप यादव, मनीषा सैनी, डा. कुसुम लत्ता व वन्दना शर्मा ने निभाई। मंच संचालन विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी व सुरेन्द्र शर्मा आर्चरी कोच एवं लिपिक ने किया।
उन्होंने बताया कि क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ के शिवम् ने प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल के भानु ने द्वितीय, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला की मुस्कान ने तृतीय, युरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना के साहिल ने सांत्वना (प्रथम) व यदुवंशी शिक्षा निकेतन थनवास (नांगल चौधरी) की मुस्कान ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया।
सोलो डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल के निशांत ने प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की कशीश ने द्वितीय व एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला की अनुकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में ग्रुप डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता की सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल की टीम ने द्वितीय, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने तृतीय व आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया तथा ग्रुप डांस (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना की टीम ने द्वितीय, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने तृतीय व एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर रोहतास सिंह रंगा परियोजना निदेशक नशा मुक्ति केन्द्र, मनीष कुमार लेखाकार, अनीता लिपिक, हवा सिंह व सुशिला देवी परामर्शदाता परिवार परामर्श केन्द्र नारनौल व समस्त बाल भवन स्टाफ एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…