(Mahendragarh News) नारनौल। रेड क्रास भवन नारनौल में 15 से 18 अक्टूबर तक जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी कड़ी में आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एस.पी. सिंह ने किया। सभी टीमों को प्रशिक्षण टेकचन्द यादव, डिविजनल कमाण्डर अशोक कुमार, फस्ट एड प्रवक्ता पवित्रा यादव द्वारा प्रतिदिन दिया जा रहा है।
मार्च पास्ट की प्रतियोगिता के लिए डॉ. हंसराज गुर्जर ब्लॉक जे.आर.सी. कार्डिनेटर, सत्यवीर सिंह जे.आर.सी. कार्डिनेटर, मुकेश कुमार जे.आर.सी. कार्डिनेटर के द्वारा पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता दो वर्गो में तीन कैटेगिरी के माध्यम से करवाई जा रही है जिसमें कैटेगिरी एक छात्र-छात्रा वर्ग विधालय स्तर पर कैटेगिरी दो में विश्वविधालय महाविद्यालय से छात्र-छात्रा वर्ग और कैटेगिरी तीन में पुलिस, गृहरक्षि, एन.सी.सी. और एन.जी.ओ. के पुरूष एंव महिलाओं द्वारा भाग लिया जा रहा है।
> जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला शिक्षा एंव जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के निर्देषानुसार जिले के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राऐं और ए.जी.ओ. माई भारत से पुरूष महिलाएं भाग ले रही है। महिलाओं की नर्सिंग डिविजन में छात्राओं को रोगी की कैसे देखरेख की जाती है, एक नर्स के कर्तव्यों एंव रोगी को बिस्तर के घावों से कैसे बचाया सुरक्षित रखा जा सकता है और एम्बुलैंस वर्ग में छात्र पुरूषों द्वारा रोगी को प्राथमिक सहायता देकर विभिन्न साधनों द्वारा नजदीक के अस्पताल में कैसे पहुंचाया जाता है आदि बारें जानकारी दी जा रही है।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीम द्वारा माह नवम्बर में आयोजित राज्य स्तरीय एम्बुलैंस प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर कविता, जे.आर.सी. काउन्सलर्स डॉ. सुमन यादव, जे.आर.सी. काउन्सलर्स, राजकुमार व्यास, प्राथमिक सहायता ईंचार्ज एंव रैड क्रास कार्यालय के अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर का कुलपति ने किया विमोचन
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…