Mahendragarh News : जिला स्तरीय जेआरसी कैम्प के दूसरे दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने किया शिविर का शुभारम्भ

0
169
District Elementary Education Officer inaugurated the camp on the second day of the district level JRC camp.
कैंप में मौजूद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष साम्भरिया व अन्य।

(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन व डॉ. एसपी सिंह के मौजूदगी में वरिष्ठ माध्यमिक विधालय पटीकरा में चल रहा जिला स्तरीय जेआरसी कैम्प के आज दूसरे दिन शिविर का शुभारम्भ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष साम्भरिया ने किया।

मुख्यातिथि ने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। खेलों से चहुमुखी विकास होता है। उन्होंने जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की।कैम्प प्रभारी टेकचंद यादव ने कैम्प की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जेआरसी काउन्सलर पवित्रा यादव ने मंच संचालन किया।

प्राथमिक सहायता प्रवक्ता अशोक कुमार, अगेन्द्र कुमार व अंजना ने सायः के सत्र में लक्की स्टार गेम छात्र छात्राएं एवं स्टाफ के द्वारा तीन ग्रुपों में करवाया। बीपी दहिया कैम्प मुखिया ने शिविर के सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।इस अवसर पर सुभाष गुप्ता, ओमप्रकाश, राजकुमार व्यास, अजित यादव, कान्ता रानी, सत्यवान, विक्रम सिंह, सुनिल कुमार, पृथ्वीराज तथा गांव पटीकरा से भरपूर यादव उपस्थित थे।

Mahendragarh News : स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के उत्थान के लिए बैठक आयोजित