(Mahendragarh News) नारनौल।जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है। समारोह को भव्य रूप देने के लिए आज लघु सचिवालय के नजदीक सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सांस्कृतिक टीमों के इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को आईटीआई मैदान में होगी।
एसडीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर बार की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 8 टीमें भाग लेंगी। इन सभी चयनित टीमों को अपने निर्धारित समय में प्रस्तुति देनी है। उन्होंने सभी टीम इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे बच्चों का लगातार अभ्यास करवाते रहें। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ठीक 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी तथा परेड का निरीक्षण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगी।
यह सभी सांस्कृतिक टीमें हरियाणवी लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश करेंगी। सभी टीमें अपनी-अपनी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस समारोह तक लगातार अभ्यास जारी रखेंगी। इसी प्रकार जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूरे उत्साह के साथ निभाएंगे।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…