(Mahendragarh News) सतनाली। शरद पूर्णिमा के अवसर पर गांव नांवा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुलीचंद काशीप्रसाद ट्रस्ट द्वारा औषधि युक्त खीर का वितरण किया गया। शरद पूर्णिमा पर चंद्र किरणों की रोशनी में तैयार की गई औषधि युक्त खीर सतनाली सहित आसपास गांवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की।
जानकारी देते हुए बाली शर्मा नांवा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आए लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी तथा इसके बाद करीब 350 मरीजों को औषधि युक्त खीर वितरित की गई है। इस दौरान बाबा समताई नाथ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने खीर वितरण में सहयोग दिया। इससे पूर्व शरद पूर्णिमा पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें रविदत्त मांडोला व उनकी टीम द्वारा भजनों के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई।
बाली शर्मा ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि चंद्र किरणों में तैयार की गई खीर औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है तथा इस खीर के सेवन से दमा, अस्थमा सहित अनेक बीमारियां भी दूर होती है। इस दौरान किशनलाल मोदी, महेश शर्मा, ओमपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, पवन शर्मा, गोविंद शर्मा, कृष्ण जांगड़ा, सतपाल पुनिया, राजकुमार, रमेश लखेरा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : जिला स्तरीय बाल महोत्सव में देशभक्ति के गीतों की धूम रही