• 13 अक्टूबर रविवार को मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। अग्रवाल सभा (रजि) के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की एक बैठक कमला भवन धर्मशाला में अग्रवाल सभा के नव-निर्वाचित प्रधान महेंद्र पंसारी की अध्यक्षता में की गई, जिसमें जयंती को मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभा के प्रधान महेंद्र पंसारी ने बताया कि बैठक में 13 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाने को लेकर विचार किया गया। जयंती पर विशाल शोभायात्रा जिसमें 18 गोत्रों के घोड़ों के साथ कलश यात्रा सुंदर-सुंदर झांकियां, बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ निकलने पर निर्णय लिया गया। शोभा यात्रा अनाज मंडी से प्रारंभ होकर बालाजी चौक, मसानी चौक, परशुराम चौक होते हुए महाराजा अग्रसेन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में समापन होगा, तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया जाएगा।

प्रसाद वितरित कर कमला भवन धर्मशाला में समाज के होनहार बच्चों जिन्होंने समाज का नाम ऊंचा किया है, उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जल्दी ही समाज के लोगों को जयंती से जुड़े हुए कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :  युवक पर फायर करने के मामले में पुलिस की टीमों ने चार आरोपित पकड़े