(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के तहत एलिम्कों के सहयोग से आज आंतरी, बिहारीपुर व कोजिंदा गांव में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, कमर की बेल्ट, व्हीलचेयर, वॉकर, चटिया, कपबोर्ड व अन्य सामान वितरित किया गया।
रेडक्रास सोसायटी से डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि जिस किसी को भी उक्त सहायक सामग्री की जरूरत है वे रेडक्रॉस कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाकर प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर रेडक्रॉस ब्रिगेड ऑफिसर अगेंद्र कुमार ने भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण देकर उनके सहज
प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र संस्था के प्रमुख गुलशन कुमार व आडियोलाजिस्ट सुशील कुमार ने कहा भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण देकर उनके सहज, गरिमा पूर्ण जीवन यापन करने के लिए समर्पित है। इस मौके पर संस्था से संदीप ने सभी लाभार्थियों को उपकरण के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गांव छापड़ा से संदीप चौधरी और कोजिंदा से रविंद्र यादव ने आए हुए सभी कर्मचारियों का स्वागत किया और सरकार के द्वारा किए जा रहे दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाने के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर दात्ताराम, मुकेश कुमार, गोलू, मूर्ति देवी, संतरा देवी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः एसडीएम संजीव कुमार