गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने की श्रीनाथ महाराज की पूजा

0
228
Devotees Worship Shrinath Maharaj on Guru Purnima
Devotees Worship Shrinath Maharaj on Guru Purnima

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
स्थानीय रेलवे रोड़ पर स्थित बालभवन के सामने श्री विष्णु मंदिर कमेटी की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया। इसमें रतनलाल माधोगढ़िया का भी विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी थे।

आज के दिन गुरुपूजा का विशेष महत्व

इस दौरान श्री विष्णु मंदिर कमेटी, रेलवे रोड, अनाज मंडी सहित अनेक स्थानों से आए हुए भक्तों की ओर से श्री श्री 1008 श्रीनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा की गई। इस दौरान सभी राहगीरों को आम का जूस पिलाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमेश सैनी ने बताया कि आज आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इसलिए आज के दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन गुरु पूजा का बहुत ही महत्व है। आज के दिन सभी भक्तों को अपने-अपने गुरुजनों की पूजा अर्चना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

मौके पर ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर संजय मित्तल, रतन माधोगढ़िया, तरुण सैनी, मनोहर लाल झूकिया, सुरेंद्र निम्भेड़िया, संजय निम्भेड़िया,मनोज पाली, मोनू झूकिया, नवीन माधोगढ़िया, रामानंद, शंकरलाल पुजारी, महेंद्र चौधरी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन