(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज महेंद्रगढ़ में उपमंडल स्तर के विभिन्न प्रोजेक्ट की अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की। अपने कार्यालय के अधिकारियों को साफ सफाई पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने महेंद्रगढ़ में नगर पालिका द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण अभियान की सराहना की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि इसके साथ-साथ साफ सफाई पर भी विशेष फोकस रखें।
उन्होंने पार्क के रखरखाव के संबंध में भी विस्तार के साथ अधिकारियों से बात की तथा योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए। डीसी ने एक-एक करके विभिन्न बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करें ताकि आम जनता को उसका लाभ मिले। उन्होंने बीएडंआर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालय में अगर कहीं भी भवन की मरम्मत की जरूरत है तो तुरंत प्रभाव से किया जाए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों पर लगे स्पीड ब्रेकर पर भी मार्किंग की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी साइनेज को भी ठीक किया जाए। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न मौकों पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं के संबंध में भी अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की। इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, जीएम रोडवेज अनित यादव, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, एक्सईएन प्रदीप यादव, नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : भारत को जानो प्रतियोगिता में डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल ने पाया प्रथम स्थान
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…