(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों को समय पर सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है। प्रत्येक कार्य दिवस पर खंड कार्यालय तथा नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं के कार्यालय में सुबह 9:00 से 11 तक प्रॉपर्टी आईडी तथा स्वामित्व से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। डीसी आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में जनसुनवाई कर रहे थे।
इस मौके पर कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कईयों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने मालडा सराय में गंदे पानी की निकासी के निर्देश दिए तथा अधूरे कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू करवाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि ग्रामीणों को भी गुणवत्ता पूर्वक सुविधाओं का अधिकार है। ऐसे में जल भराव जैसी समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्यायों का तुरंत समाधान करें ताकि नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े।
इस मौके पर पैमाइश, इंतकाल, बिजली, पानी, अवैध कब्जे तथा परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, जीएम रोडवेज अनित यादव, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, एक्सईएन प्रदीप यादव, नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह, बीडीपीओ सतनाली मनोज, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू हलके को विकास के मामले में किसी से कम नहीं रहने दिया जाएगा:पूर्व वित एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल
अमेरिका में केलव अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…