Mahendragarh News : उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने महेंद्रगढ़ में सुनी जनसमस्याएं

0
164
Deputy Commissioner Dr. Vivek Bharti heard public problems in Mahendragarh
नागरिकों की शिकायतें सुनते उपायुक्त डॉक्टर विवेक भारती।
  •  खंड कार्यालयों तथा नप कार्यालयों में प्रॉपर्टी आईडी तथा स्वामित्व से संबंधित शिकायतों की रोज हो रही सुनवाई
  • जिला प्रशासन नागरिकों को समय पर सेवाएं देने को प्रतिबद्ध : उपायुक्त

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों को समय पर सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है। प्रत्येक कार्य दिवस पर खंड कार्यालय तथा नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं के कार्यालय में सुबह 9:00 से 11 तक प्रॉपर्टी आईडी तथा स्वामित्व से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। डीसी आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में जनसुनवाई कर रहे थे।

इस मौके पर कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कईयों का मौके पर ही समाधान किया।  उन्होंने मालडा सराय में गंदे पानी की निकासी के निर्देश दिए तथा अधूरे कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू करवाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि ग्रामीणों को भी गुणवत्ता पूर्वक सुविधाओं का अधिकार है। ऐसे में जल भराव जैसी समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्यायों का तुरंत समाधान करें ताकि नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े।

इस मौके पर पैमाइश, इंतकाल, बिजली, पानी, अवैध कब्जे तथा परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, जीएम रोडवेज अनित यादव, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, एक्सईएन प्रदीप यादव, नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह, बीडीपीओ सतनाली मनोज, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू हलके को विकास के मामले में किसी से कम नहीं रहने दिया जाएगा:पूर्व वित एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल