(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ पीआर सेंटर के गांव जाट, नांगल हरनाथ, डुलाना, देवास सहित विभिन्न गांवों के डीपों होल्डरों ने आ रही विभागीय समस्याओं को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि एफसीआई महेंद्रगढ़ द्वारा डिपो पर सप्लाई का जो माल सतनाली मंडी से भरा गया था उस राशन में बदबू के साथ-साथ मिट्टी, कंकड मिला हुआ था तथा पानी से अनाज को भिगोकर सप्लाई किया गया था। जिसकी शिकायत डीपों होल्डर जून माह में पीआर सेंटर महेंद्रगढ़, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं 3 जुलाई को चंडीगढ़ मुख्यमंत्री के ओएसडी, विभागीय असिस्टेंट चीफ सेक्रेटरी के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को भी कर चुकें हैं ।
इसके बावजूद भी इनकी यह समस्यां ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिसको लेकर शुक्रवार को उक्त डीपो होल्डरों ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय के सुपिरडेंटेंड सुदेश पुनिया को भी मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा। उनका कहना था कि वे लंबे समय से अपनी इस समस्यां को लेकर दर-दर ठोकरें खा रहे हैं । आज तक इस समस्या के बारे में कोई भी हल नहीं निकल पाया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन व विभाग की मिली भगत से यह खेल चल रहा है । जिससे डीपो होल्डर व गरीब लोग परेशान हो रहे हैं ।
उक्त मामले को लेकर सौपे गए ज्ञापन में जिला के एसोसिएशन प्रधान महावीर यादव ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले लंबे समय से महेंद्रगढ़ में स्थित ओम धर्म कांटे पर वजन किया जाता है जिसके चलते डीपो धारकों को राशन कम मिल रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि डीपो का राशन किसी दूसरे धर्म कांटे पर वजन करके भिजवाया जाए ताकि पूरा राशन मिल सके।
खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ध्यान सिंह की नियुक्ति कनीना है जिसको पिछले कई वर्षों से कॉनफैड इंचार्ज महेंद्रग़ढ़ लगाया हुआ है। उसके द्वारा कार्यालय में लगाए गए कच्चे कर्मचारियों द्वारा भी डीपो का राशन कम तोलना, खाली बारदाना न देना आदि ऐसी बातें भी उक्त अधिकारी के संज्ञान में है।
उसके बावजूद भी उसे ही इस कार्य के लिए लगा रखा है। प्रधान महावीर यादव ने कहा कि समय रहते उक्त लोगों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जाएं अन्यथा उन्हें मजबूरन एक बड़ी बैठक कर सरकार के प्रति बड़ा आंदोलन करने को लेकर मजबूर होना पड़ेगा । जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।डीपों होल्डरों ने आरोप लगाते हुए कॉनफैड इंचार्ज द्वारा दस वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की जांच की मांग भी की है।ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी बलवान फौजी, बाबा भगवानदास जनजागरण वैलफेयर फाउंडेशन के प्रधान सुरेश शर्मा, प्रदीप कौशिक सहित समस्त टीम उपस्थित रही।
इस विषय में खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ध्यान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डिपो होल्डर को कांटे पर वजन करके राशन दिया जाता है । जिसके वजन की पर्ची भी दी जाती है। इसके अलावा भी डिपो होल्ड राशन को अन्य किसी कांटे पर तोल सकता है। अगर फिर भी कांटे से संबंधित कोई शिकायत है तो उसका समाधा करवा दिया जाएगा।