(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में द्विदिवसीय निःशुल्क दंत परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि डॉक्टर अजय एवं उनकी टीम के द्वारा बच्चों के साथ शिक्षक एवं कर्मचारियों का भी निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया एवं दवाइयां वितरित की गईं।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को दांतों को सुरक्षित रखने के उपाय बताए साथ ही दांतों से संबंधित होने वाली समस्याओं एवं उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया। बच्चों को उन्होंने बताया कि हमें किस प्रकार के खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए जो दांतों के साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। डॉक्टर अजय को उनकी यह सेवा भावना को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने शॉल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया एवं उनका आभार जताया।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में
यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें