Mahendragarh News :हाथों में मोमबत्ती लेकर न्याय की मांग

0
90
Demanding justice with candles in hand
शहर के राव तुलाराम चौक से कैंडल मार्च शुरू करते।

(Mahendragarh News)महेंद्रगढ़। कलकत्ता में हुई ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में न्याय दिलाने के लिए महेंद्रगढ़ शहर में केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों, मेडिकल क्षेत्र एवं शहर के जागरूक लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। विरोध स्वरूप निजी अस्पताल व मेडिकल क्षेत्र से जुड़े संस्थान रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रहे। शहर के राव तुलाराम चौक पर शनिवार देर शाम को केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों और मेडिकल क्षेत्र एवं शहर के जागरूक लोगों ने एकत्रित होकर कलकत्ता में हुई ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए राव तुलाराम चौक से भगवान परशुराम चौक तक हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला।
आईएमए के प्रधान डॉ. मेजर सूरत सिंह ने बताया कि कोलकाता में एक डॉक्टर बेटी के साथ रात के समय हैवानियत कर उसका मर्डर कर दिया गया। उसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई। इस वारदात में गुंडे बदमाशों के अलावा अथॉरिटी और राजनीतिक लोग भी शामिल होने की आशंका है। उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए केवल डॉक्टर ही नहीं, बल्कि पूरा समाज साथ है। पूरे हिंदुस्तान में शनिवार को अस्पताल और मेडिकल सहित लगभग सभी संस्थान रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रहे। उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज यहां कैंडल मार्च निकाला गया है। डॉ. मुस्कान गुप्ता व डॉ. शोभा यादव ने कहा कि चिकित्सकों की कोई सुरक्षा नहीं है, वो देर रात तक ड्यूटी करती हैं, तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। सरकार चिकित्सकों से देर रात काम भी लेना चाहती है तो उनको सुरक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए। डॉक्टर सौमिता के साथ जो भी हुआ है, उसके लिए न्याय मिलना चाहिए।

कैंडल मार्च में शामिल हुए चिकित्सकों और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े डॉ. सुरेंद्र धनखड़, डॉ. भूपेन्द्र, डॉ. अजय कुमार, नगरपालिका उप प्रधान मंजु कौशिक ने कहा कि कलकत्ता में जो एक महिला डॉक्टर के साथ हुआ, वो बड़ी ही शर्मसार घटना है। इसकी हम कड़े शब्दो में निंदा करते हैं। सरकार से मांग करते हैं कि इसकी फास्ट ट्रैक में सुनवाई हो। केंद्र सरकार मामले के कड़ा संज्ञान लेकर केंद्र की जांच एजेंसी से जांच करवा कर तुरंत दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। जिससे समाज में इस तरह की घटना की कोई पुनरावृत्ती न हो।

 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News :राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डी.पी.एस. के पुष्कलराज ने जीता स्वर्ण पदक