Mahendragarh News : गृहमंत्री के समक्ष रखी जाएगी जिला मुख्यालय की मांग: बलवान फौजी

0
200
Demand for district headquarters will be placed before the Home Minister: Balwan Fauji
जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर हकेवि में जिला उपायुक्त से मुलाकात करते क्षेत्र के लोग।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गृहमंत्री के कार्यक्रम में 16 जुलाई को क्षेत्र के लोग सरपंच देशराज फौजी के नेतृत्व में सीएम के समक्ष जिला मुख्यालय की मांग रखेंगे। शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने नारनौल को अलग जिला बनाकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की। उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया है कि 16 जुलाई को कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री से उनकी से मुलाकात कराई जाएंगी।

जिला मुख्यालय दूर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रहीं

अगर किसी कारणवंश गृहमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं होती है वह स्वयं उनकी मांग सरकार तक पहुंचाएंगी। देशराज फौजी ने कहा कि जिला मुख्यालय दूर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं। क्षेत्र के लोग लंबे समय से महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार प्रदेश में नए जिले बनाने जा रहीं हैं। लेकिन लोगों की मांग होने के बावजूद में सरकार की योजना में महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की कोई योजना नहीं हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में काफी रोष हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द की महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय संबंधित कोई पत्राचार नहीं करते है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

15 जुलाई को लघु सचिवालय में एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा

समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर 15 जुलाई को लघु सचिवालय में एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। अगर सरकार लोगों की मांग की तरफ ध्यान नहीं देती है तो उसके बाद महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव-गांव जाकर आने वाली 10 से 15 अगस्त के बीच में एक बड़े आंदोलन में भाग लेने के लिए लोगों को पीले चावल देकर निमत्रंण देगे। जिसमें करीब 15 से 20 हजार लोग शामिल होंगे और यह लोग धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित हो जाए। उन्होंने कहा कि यह धरना दिन के साथ-साथ रात्रि को भी जारी रहेगा। धरनारत लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था जिन गांवों में लोगों को निमंत्रण दिया गया वहां से प्रत्येक घर से पांच रोटी, प्याज, छाछ, एकत्रित की जाएंगी। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पंचकूला में प्रदेश के हैड क्वाटर में धरना दिया जाएगा।