(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज जिला कारागार का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने सबसे पहले कैदियों से मिलकर उनको मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कैदियों की बैरिकों में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
डीसी ने लाइब्रेरी का भी जायजा लिया
उन्होंने कहा कि यहां पर सभी प्रकार की किताबें उपलब्ध करवाई जाएं। इस दौरान उन्होंने कैदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैदियों के स्वास्थ्य का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाए। इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा जेल उप अधीक्षक भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro पर बड़ा डिस्काउंट, देखें सभी ऑफर्स