Mahendragarh News : डीसी ने ली नार्कोड की बैठक

0
90
डीसी ने ली नार्कोड की बैठक
डीसी ने ली नार्कोड की बैठक

(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिला के सभी गांव नशा मुक्त हो जाएं। इसमें शैक्षणिक संस्थाओं की अहम भूमिका है। ऐसे में अधिकारी स्कूल कॉलेज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाएं। डीसी आज लघु सचिवालय में नशा मुक्ति के लिए गठित नार्कोड जिला स्तरीय समिति को संबोधित कर रहे थे।

जिला को नशा मुक्त बनाना प्रशासन का लक्ष्य : डीसी डॉ. विवेक भारती

उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिक्षण संस्था से 100 मीटर की दूरी तक बीड़ी सिगरेट या किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुएं नहीं बेची जा सकती। अधिकारी इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। अगर कहीं भी ऐसी गतिविधियां मिलती हैं तो तुरंत चालान सहित अन्य कार्रवाई भी की जाए।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे नशा बेचने वालों की सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इस बैठक में जेल अधीक्षक संजय बांगड़, नगराधीश मंजीत कुमार, सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र सांगवान, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित