- ओवरलोड पर अगस्त में लगाई 75 लाख की पेनल्टी
- लगातार चलाया जा रहा चैकिंग अभियान : डीसी मोनिका गुप्ता
(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में और अधिक चौकसी बरतने के निर्देश दिए।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त टीम बनाकर लगातार फील्ड में रहें तथा अवैध खनन की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसी प्रकार उन्होंने जिला में चल रहे स्टोन क्रैशर पर भी लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पर्यावरण के सभी नियमों का पालन हो। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सभी हिदायातों की पालना सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने बताया कि अगस्त माह में ओवरलोड को लेकर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 75 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जाए। ओवरलोड वाहन किसी भी सूरत में नहीं चलने दिए जाएंगे। ओवरलोड वाहनों से न केवल जान माल का नुकसान होता है बल्कि सड़कों को भी भारी नुकसान होता है।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, आरटीए मनोज कुमार, नगराधीश मंजीत सिंह तथा जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अंगदान के बारे में जागरूक करने के लिए निकाली जागरूकता रैली