(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में चल रहे सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों। इसके अलावा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। डीसी आज लघु सचिवालय में जिला अधिकारिता बोर्ड की मासिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि पात्र नागरिकों को सरकार की योजनाओं तथा कार्यक्रमों का तय समय पर लाभ मिले। इसके लिए अधिकारी उनके कागजात पूरे करने में भी सहायता करें। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि जो बड़े प्रोजेक्ट कई दिनों से निर्माणाधीन हैं उन्हें निश्चित अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
सीएम विंडो, एनजीटी तथा सरल पोर्टल की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि आम नागरिकों को अपनी बात रखने का सीएम विंडो एक उचित प्लेटफार्म है। इस पर आने वाली हर शिकायत को अधिकारी निश्चित अवधि में दूर करें। इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी गुणवत्ता पूर्वक होनी चाहिए।
इस मौके पर उपायुक्त ने पीएनडीटी एक्ट तथा पोक्सो एक्ट के बारे में भी रिपोर्ट ली। उन्होंने पंचायती विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में बारी-बारी से समीक्षा की।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, सीईओ जिला परिषद मनोज कुमार, नांगल चौधरी के एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में
यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…