(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ ने वीरवार को नारनौल खंड के गांव निवाज नगर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं रखीं। वहीं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की सांस्कृतिक टीम ने रागनियों के जरिए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। इससे पहले विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा सेवाओं से नागरिकों को लाभान्वित किया।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की सांस्कृतिक टीम ने गाए विकासात्मक गीत

सेठ मुरलीधर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि ग्रामीण आपसी सामंजस्य के साथ अपने गांव के विकास पर फोकस करें। गांव के स्कूल तथा अन्य सरकारी भवनों का बेहतरीन तरीके से रखरखाव करें। यह ग्रामीणों की सामूहिक जिम्मेदारी होती है।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार तथा जिला प्रशासन का मकसद है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो। इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

इस मौके पर गांव के सरपंच रमेश कुमार स्वामी ने आगंतुकों का ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया। इस मौके पर सेठ मुरलीधर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत के अलावा देशभक्ति से जुड़े अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इसके अलावा गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, सीएमओ डॉ. नवीन, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

एसपी ने युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान

नारनौल। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखें। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना प्रत्येक माता-पिता व समाज की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक काफी देर तक महिलाओं के बीच बैठी रही तथा सीधा संवाद किया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन