Mahendragarh News : डीसी आफिस के सुनील ने नेशनल पैरा जूड़ो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

0
65
डीसी आफिस के सुनील ने नेशनल पैरा जूड़ो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
डीसी आफिस के सुनील ने नेशनल पैरा जूड़ो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत लिपिक सुनील कुमार ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित नेशनल पैरा जूड़ो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सुनील कुमार हिसार जिला के गांव कापड़ों का स्थाई निवासी है। नेशनल पैरा जूड़ो चैंपियनशिप में प्रतियोगिता में पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित पूरे भारत से आए पैरा जूड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सुनील कुमार ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

डीसी ने कहा कि सुनील कुमार की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक 

सुनील कुमार ने अब तक 13 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इनमें से 10 बार गोल्ड और 3 बार सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। सुनील कुमार ने 12 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर