Mahendragarh News : सी सम्मान समारोह को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक

0
205
DC Monica Gupta took a meeting of officers regarding C Samman ceremony.
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में 16 जुलाई को देश के गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। श्री शाह बीसी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सहित मंत्री, सांसद तथा विधायक मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली।

डीसी ने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में होने वाले इस बीसी सम्मान समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से लोग शामिल होंगे। ऐसे में अधिकारी अभी से तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने बीजली-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस मौके पर पार्किंग के संबंध में भी विचार विमर्श किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।