(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला के नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मानसून के सीजन में रुका हुआ पानी एडीज मच्छरों के पनपने का मूल कारण है। ऐसे में नागरिक इस सीजन में अतिरिक्त सावधानी बरतें। डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए कूलर से पानी निकल दें और घर में किसी भी वस्तु में पानी एकत्रित न होने दें। सप्ताह में एक बार ड्राई डे मनाए।

डीसी ने कहा कि स्कूली बच्चों को मानसून के मौसम में पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए। सभी स्कूल प्रबंधक तथा प्रिंसिपल डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए छात्रों को जागरूक करने को अभियान चलाएं। घरों और दफ्तरों में और उसके आस-पास रुके हुए साफ पानी में एडीज मच्छर पनपते हैं।

मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ये करें नागरिक

1. कूलरों को सप्ताह में एक बार खाली करें और उन्हें अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें। एक बड़ा चम्मच टेमीफोस दवा या डीजल या पेट्रोल डालें।
2. पुराने डिब्बे, टायर, टूटे बर्तन या कबाड़ की चीजें बाहर न रखें, जहां बारिश का पानी जमा हो सकता है।
3. पानी की टंकी को हमेशा ठीक से ढककर रखें और सुनिश्चित करें कि ढक्कन सुरक्षित रूप से फिट हो। पानी की टंकी  के ओवरफ्लो पाइप और एयर वेंट पाइप पर जालीदार स्क्रीन लगाएं।
4. मनी प्लांट और फेंगशुल प्लांट आदि में कम से कम सप्ताह में एक बार पानी बदलें।
5. पक्षियों को पानी देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंटेनरों को नियमित रूप से साफ करें और उनमें ताजा पानी भरें।
6. निर्माण स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन को रोकना बिल्डर की जिम्मेदारी है। वहां पर भी नियमित रूप से सफाई कराएं।