(Mahendragarh News) नारनौल। राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों की उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) हर रोज व्यक्तिगत रूप से सुनवाई कर रही हैं। साथ ही अधिकारीयों को शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित के निर्देश दिए गए हैं। आज जिला में लगे समाधान शिविरों में कुल 123 मामले सुनवाई के लिए रखे गए।
डीसी ने कहा कि प्रशासन पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुलिस से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।
वहीं अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) की अध्यक्षता में डीसी कोर्ट में पहचान पत्र से संबंधित कार्य किए गए यहां पर भी लोगों के मौके पर ही काम किए गए।इस मौके पर डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।