Mahendragarh News :  डीसी मोनिका गुप्ता ने किया ईवीएम की कमीशनिंग के कार्य का निरीक्षण

0
132
DC Monica Gupta inspected the work of commissioning of EVMs
कमीशनिंग के कार्य का निरीक्षण करती डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) की ओर से चल रहे ईवीएम की कमीशनिंग के कार्य का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए आईटीआई महिला, ओलंपिक क्लब हाल एवं राजकीय कॉलेज में चल रहे इस कार्य को देखने के लिए राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था।

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों में सिंबल अपलोडिंग के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों के लिए किट तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सारा कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होता है। हर कार्य की वीडियोग्राफी की जाती है।

इस मौके पर उन्होंने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया जहां से सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। साथ ही सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं। हर कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार समय पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग व चुनावी पार्टियों के लिए किट तैयार करने का कार्य राजकीय कालेज नारनौल, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग व चुनावी पार्टियों के लिए किट तैयार करने का कार्य महिला आईटीआई, अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए ओलंपिक क्लब हाल तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए यह कार्य राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर