Mahendragarh News : समाधान शिविर में डीसी मोनिका गुप्ता ने की जनसुनवाई

0
66
DC Monica Gupta held public hearing in Samadhan Camp
समाधान शिविर में डीसी मोनिका गुप्ता ने की जनसुनवाई

(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) जिला स्तर पर लघु सचिवालय नारनौल में हर रोज सुबह 9 से 11 तक समाधान शिविर लगाकर लगातार जनसुनवाई कर रहीं हैं। वहीं महेंद्रगढ़ जिला के सभी उपमंडलों में भी निरंतर हो रहे समाधान से आमजन पूरी तरह से आश्वासन नजर आ रहे हैं। सरकार की इस सार्थक पहल को लोगों ने सराहनीय कदम बताया है। वीरवार को जिला महेंद्रगढ़ में कुल 37 शिकायत आई हैं।

डीसी ने बताया कि समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। जो समस्याएं जिला स्तर पर हल होनी है उनके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवश्यक दिशा निर्देश देकर फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिदिन नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन का योगदान उल्लेखनीय है।

उन्होंने बताया कि समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 2 माह से लग रहे समाधान शिविर के द्वारा आम जन की समस्याओं का निर्माण करने में प्रशासन कारगर साबित हो रहा है।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा आईपीएस, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा आईएएस, एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।