Mahendragarh News : डीसी मोनिका गुप्ता ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक

0
134
DC Monica Gupta held a review meeting
चुनाव तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  •  जिला महेंद्रगढ़ में अभी 1061 में से 1015 ने की होम वोटिंग, पोलिंग पार्टी घर-घर जाकर करवा रही वोटिंग
  • चुनाव आयोग के निर्देश पर 85+ व दिव्यांगों को दिया था होम वोटिंग का मौका

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर सभी रिटर्निंग अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीसी के जरिए चुनाव तैयारियों की रिपोर्ट ली।

उपायुक्त ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अधिकारी हर लक्ष्य को समय से पहले ही पूरा करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे।

 पोलिंग पार्टियों के लिए 191 जीपीएस युक्त वाहनों की व्यवस्था

डीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार होम वोटिंग के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जिला महेंद्रगढ़ में कुल 1061 नागरिकों ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 787 तथा 274 दिव्यांग नागरिक शामिल हैं। अब तक जिला में होम वोटिंग के 1015 पोस्टल बैलट आ चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष नागरिकों के भी जल्द से जल्द वोट डलवाए जाएं।

 चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी के लिए टीमें 24 घंटे फील्ड में तैनात

उपायुक्त ने बताया कि 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से वोटर स्लिप पहुंच जाए। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए 191 जीपीएस युक्त वाहनों की व्यवस्था की गई है। चुनाव के दौरान जिला में 67 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए हैं तथा आठ रिजर्व में रखे गए हैं। इसी प्रकार 20 एफएसटी 12 एसएसटी तथा 12 वीएसटी दल लगातार चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रही हैं। हर प्रत्याशी के चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

स्वीप एक्टिविटी के तहत जिला महेंद्रगढ़ में नागरिकों को लगातार मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस बार लोगों को अपनी सेल्फी अपलोड करने पर ड्रा में शामिल करने का मौका दिया गया है जिसमें ढेरों पुरस्कार दिए जाएंगे। लोकसभा 2024 में जिला महेंद्रगढ़ में 66.42 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार प्रशासन का लक्ष्य है कि इसमें भारी बढ़ोतरी की जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस), महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ संजीव कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डॉ. जितेंद्र सिंह, अटेली विधानसभा क्षेत्र के आरओ अमित कुमार, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ रमित यादव, नगराधीश मंजीत सिंह, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी